रंजीत श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ हरदोई
हरदोई। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के 10-10 मेधावियों को विशेष कक्षाओं में संवर्धन शिक्षा दी जाएगी। इसका लक्ष्य जिले के अधिक से अधिक विद्यार्थियों का नाम बोर्ड परीक्षा में प्रदेेेश की वरीयता सूची (मेरिट) में शामिल कराना है। प्रथम चरण में जीआईसी व जीजीआईसी में कक्षाएं शुरू की जाएंगी।
जीआईसी सभागार में मंगलवार को माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक में यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे ने दी। उन्होंने बताया कि जनपद के छात्रों में प्रदेश की वरीयता सूची में आने की क्षमता है। बहुत से छात्र पूर्व में इसमें नाम दर्ज करा चुके हैं। बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक विद्यालय में संवर्धन शिक्षण शुरू किया जाएगा।
इसके तहत कक्षा दस और 12 के मेधावियों का चयन किया जाएगा। उनके लिए विशेष कक्षाएं संचालित की जाएंगी। जीआईसी और जीजीआईसी के बाद अन्य विद्यालयों में भी कक्षाएं लगेंगी। प्रधानाचार्यों ने इसका स्वागत किया। सभी ने एक-दूसरे को नववर्ष की बधाई दी और विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर करने का संकल्प लिया। इस दौरान जीआइसी के प्रधानाचार्य टीआर वर्मा, जीजीआईसी की प्रभारी प्रधानाचार्य सुषमा पाठक, जीआईसी प्रवक्ता सुधाकर बाजपेई मौजूद रहे।