शिकायत निस्तारण में ढिलाई पर तीन एडीओ को चेतावनी

 

रंजीत श्रीवास्तव  ब्यूरो चीफ हरदोईहरदोई। शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही से शिकायतकर्ता को समय से न्याय नहीं मिल पाता है। वहीं पोर्टल पर शिकायतें भी लंबित श्रेणी में प्रदर्शित होने लगती हैं। इस पर डीपीआरओ ने तीन एडीओ पंचायत को नोटिस जारी कर कार्रवाई की चेतावनी दी है।


डीपीआरओ विनय कुमार सिंह ने बुधवार को समीक्षा में पाया कि जन सुनवाई पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण में ब्लॉक टड़ियावां, कछौना और बिलग्राम के सहायक विकास अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इनके स्तर पर पोर्टल पर शिकायतें डिफाल्टर श्रेणी में चली गई हैं।

टड़ियावां में आठ, कछौना में चार और बिलग्राम में दो शिकायतों के डिफाल्टर श्रेणी में जाने पर उन्हें चेतावनी दी है। बताया कि टड़ियावां के सहायक विकास अधिकारी धर्मेंद्र गुप्ता, कछौना के संतोष कुमार और बिलग्राम के जितेंद्र गुप्ता से कहा गया है कि तीन दिन के अंदर शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित कराएं। शिकायतकर्ता को भी जांच के समय सुना जाए।