रिपोर्ट-अमन क्राइम न्यूज व्यूरो चीफ हरदोई। देहात कोतवाली क्षेत्र के भरिगवा निवासी युवक ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। पिता ने उसके मानसिक रूप से परेशान होने की बात कही है।
भरिगवा निवासी कमलेश (22) खेती करता था। उसकी शादी सात माह पहले हुई थी। सोमवार दोपहर घर की दूसरी मंजिल पर दुपट्टे के फंदे से उसका शव लटका मिला। पिता बाबू ने बताया कि कमलेश कुछ दिन से मानसिक रूप से परेशान था। इसके कारण उसने आत्महत्या कर ली। कोतवाल गंगेश कुमार शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।