अमन क्राइम न्यूज संवाददाता भूपेन्द्र सिंह
*जन विश्वास यात्रा व सभा की तैयारियों में जुटें भाजपाई-नरेश अग्रवाल*
हरदोई-: भारत सरकार में गृह मंत्री श्री अमित शाह 28 दिसंबर को हरदोई में अपनी प्रथम जनसभा को संबोधित करने के लिए पहली बार हरदोई आ रहे हैं।जिसके बाद वह हरदोई के जी आई सी में एक जनसभा को संबोधित भी करेगें ,जनसभा की तैयारी की जिम्मेदारी हरदोई के कद्दावर नेता व पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने खुद ही संभाली है जिसके मद्देनजर पूर्व राज्य सभा सांसद नरेश अग्रवाल ने सुरसा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि धनंजय मिश्रा के साथ मलिहामऊ हरीशंकर मिश्र पीजी कालेज परिसर में एक कार्यकर्ता बैठक की,और जनसभा को यादगार बनाने और भारी भीड़ जुटाने को लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा भी की। पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने बताया कि आगामी 2022 के चुनाव को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता से लेकर मंत्री गृहमंत्री और प्रधानमंत्री दमखम के साथ लगे हुए हैं।जिससे एक बार फिर 2022 में उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने की फतह हासिल कर सके। बताया गया है कि जन विश्वास यात्रा मथुरा से निकलते हुए 25 दिसंबर को लखनऊ पहुंचेगी, पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने बताया कि गृहमंत्री की जनसभा और जन विश्वास यात्रा ऐतिहासिक होगी। इसके लिए भाजपाई पूरे दमखम से सफल बनाने के लिए वार्ड और बूथ स्तर पर जुट जाएं। सभी को जिम्मेदारियां बांट दी गई हैं।ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि धनंजय मिश्रा ने आए हुए सभी जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के लिए उनका आवाहन किया।इस मौके पर प्रमुख रूप से लालपालपुर पुर्व प्रधान महेंद्र पाल सिंह बम्हनाखेडा पूर्व प्रधान अशोक शुक्ला ब्लाक प्रमुख सुरसा विजय पाल पूर्व प्रमुख सुरसा डेरा नाथ व महिपाल यादव ,पूर्व प्रधान पचकोहरा उदय वीर सिंह प्रधान प्रतिनिधि केहरमऊ राम सिंह खजुरहरा प्रधान प्रतिनिध संजय सिंह व उदयप्रताप सिंह बहाऊदीन बरहा सिंघुआमऊ प्रधान प्रतिनिधि इंद्रपाल भैनामऊ प्रधान प्रतिनिधि रानू मिश्रा कोढवा प्रधान पवन मिश्रा कैरमैर भटेउरा प्रधान प्रतिनिधि बडौआं प्रधान प्रतिनिधि अवधेश सिंह म्यौनी प्रधान प्रतिनिधि आशीष पुजारी पंडित रामहूजूर सुमित सिंह सुरसा मनोज वर्मा कोटेदार आदि सैकडो ग्राम पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहें।