खेत में मिला था युवती का शव, पोस्टमार्टम में बर्बरता का खुलासा, गला दबाकर मारा था, नाजुक अंग भी काटा
• अमन क्राइम न्यूज़
टड़ियावां थाना क्षेत्र के गोपामऊ कस्बे में गन्ने के खेत में एक युवती का अर्धनग्न और क्षत विक्षत शव मिला था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, जिसमें बर्बरता का खुलासा हुआ है। युवती को गला दबाकर मारा गया था और नाजुक अंग भा काटा गया।
घटनास्थल पर जांच करते एएसपी व सीओ हरियावां शिल्पा कुमारी - फोटो अमन क्राइम न्यूज़
हरदोई जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र के गोपामऊ में 31 दिसंबर 2022 को गन्ने के खेत में मिले युवती के शव का 72 घंटे बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। इसमें उसके साथ हैवानियत होने की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की गला दबाकर हत्या की पुष्टि की गई है।
उसका नाजुक अंग भी काट दिया गया था। दरिंदों के दुष्कर्म करने की चर्चा है। अभी युवती की पहचान नहीं हो सकी है। टड़ियावां थाना क्षेत्र में 72 घंटे पहले चक रोड के किनारे गन्ने के खेत में युवती का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवती के शरीर में चोट के निशान साफ दिख रहे थे। इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को युवती के शव का पीएम कराया। पुलिस के आगे एक बड़ा सवाल है कि युवती की हत्या करने वाले दरिंदे कौन हैं। युवती का शव यहां कैसे लाया गया। इन सब बातों का पुलिस अब पता लगाने में गंभीरता से जुट गई है। कोतवाल नित्यानंद सिंह के मुताबिक पूरे मामले की जांच की जा रही है।
सप्ताह भर पहले घटना होने की आशंका पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की मौत को लेकर यह भी लिखा गया है कि उसकी हत्या करीब एक सप्ताह पहले हुई होगी।
दुष्कर्म के बाद तो नहीं की गई हत्या गन्ने के खेत में युवती के शव देख हर किसी की जुबान पर बस एक ही चर्चा है कि युवती की हत्या से पहले दुष्कर्म तो नहीं किया गया है। हालांकि संबंधित अधिकारी अभी इस बात से पूरी तरह से चुप्पी साधे हैं।
गन्ने के खेत में कैसे पहुंची युवती पुलिस पूरे मामले में आसपास के लोगों से बात कर जानकारी जुटा कर रही है। वहीं पहचान के लिए डीसीआबी कार्यालय के माध्यम से आस पास के जनपदों से जानकारी जुटाई जा रही है। गन्ने के खेत तक पहुंचने व मौत की वजह आदि कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
बता दें कि चकरोड किनारे गन्ने के खेत में लखनऊ निवासी राशिद खान के गन्ने के खेत में एक 18 वर्षीय युवती का शव पड़ा था। लोगों के मुताबिक युवती का शव क्षत विक्षत अवस्था में था। उसके शरीर पर कपड़े भी खुले हुए थे। इससे लोगों में यह भी चर्चा है कि यह शव कई दिन पुराना है।