रंजीत श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ हरदोई
हरदोई। राशन वितरण में अनियमितता और ई-पॉस मशीन पर अंगूठा लगवाकर खाद्यान्न न देने के आरोप में कोटेदार के विरुद्घ पूर्ति निरीक्षक ने एफआईआर दर्ज कराई है। पूर्ति निरीक्षक ने यह कार्रवाई डीएम के आदेश पर की है।
सदर एसडीएम स्वाती शुक्ला ने बताया कि विकास खंड हरियावां की ग्राम पंचायत जलालपुर में खाद्यान्न वितरण में अनियमितता की जांच कराई गई।
जांच में पुष्टि हुई कि ग्राम पंचायत जलालपुर निवासी उचित दर विक्रेता राम नरेश ने कार्डधारकों को खाद्यान्न का वितरण न करके 22.98 क्विंटल गेहूं और 72.97 क्विंटल चावल की कालाबाजारी की है।
सत्यापन में कार्डधारकों ने बताया कि माह में दो-दो बार ई-पॉस पर अंगूठा लगवा लेने के बाद भी मनमाने ढंग से खाद्यान्न दिया जाता था। जांच में कालाबाजारी की पुष्टि पर डीएम के आदेश पर पूर्ति निरीक्षक अशोक कुमार द्विवेदी की ओर से आरोपी उचितदर विक्रेता राम नरेश के विरुद्घ आवश्यक वस्तु अधिनियम सहित अन्य धाराओं में हरियावां थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच उप निरीक्षक अविनाश कुमार को सौंपी गई है।