हरदोईः वाराणसी से आएंगे अध्यक्ष और वार्ड सदस्य पद के नामांकन पत्र

 

रंजीत श्रीवास्तव  ब्यूरो चीफ हरदोईहरदोई। नगरीय निकाय चुनाव के लिए वाराणसी से नामांकन पत्र आएंगे। अध्यक्ष और वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र लाने की जिम्मेदारी जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रभारी अधिकारी स्टेशनरी को सौंपी है।


निकाय चुनाव की सभी व्यवस्थाओं को जुटाया जा रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग ने यहां के लिए नामांकन पत्रों को वाराणसी से आवंटित किया है। आयोग के विशेष कार्याधिकारी ने नामांकन पत्रों के आवंटन के साथ ही कहा है कि इनकी प्राप्ति के लिए अधिकारी को अधिकृत करते हुए जानकारी दी जाए।

यहां पर जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी सिंह ने प्रभारी अधिकारी स्टेशनरी अतिरिक्त मजिस्ट्रेट नारायण सिंह को वाराणसी राजकीय मुद्रणालय से नामांकन पत्र प्राप्त और सुरक्षा बंदोबस्त के साथ लाने की जिम्मेदारी सौंपी है।
बताया कि आयोग ने आवंटित नामांकन पत्रों की संख्या के संबंध में वाराणसी मुद्रणालय के अधिकारियों को सीधे जानकारी दी है। प्रभारी अधिकारी स्टेशनरी से कहा गया है कि वह अध्यक्ष और वार्ड सदस्य पद के लिए आवंटित नामांकन पत्रों का वहीं पर मिलान करा लेंगे, ताकि यहां पर नामांकन के समय कोई दिक्कत न आने पाए।
आरओ का प्रशिक्षण 13 को
जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी सिंह ने बताया कि निकाय चुनाव में निर्वाचन अधिकारियों (आरओ) को 13 दिसंबर के प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। प्रशिक्षण विकास भवन के सभागार में दोपहर 12 बजे से होगा। प्रभारी अधिकारी कार्मिक और प्रशिक्षण से कहा गया है कि प्रशिक्षण के संबंध में सभी व्यवस्थाओं को पहले से ही जुटा लिया जाएं। नामांकन से लेकर मतगणना तक की बिंदुवार जानकारी दी जाएगी।