सड़क हादसे में मां-बेटा समेत पांच लोगों की मौत

 

रंजीत श्रीवास्तव  ब्यूरो चीफ हरदोईकोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग सड़क हादसों में मां-बेटा, और दो चचेरे भाइयों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। इनकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। क्षेत्र के गांव नरौना 12 नंबर के निकट मैक्स लोडर वाहन की टक्कर से बाइक सवार मां, बेटा समेत तीन लोगों की मौत हो गई। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। भाजपा नेता सौरभ सिंह वर्मा, साहब सिंह राजपूत, जिपं सदस्य केपी सिंह मिस्त्री समेत गांव के काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। ग्रामीणों ने डीएम, एसएसपी व सीएमओ से तत्काल पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूर्ण कराने की बात कही।


गांव पिलखुनी निवासी शैलेंद्र सिंह (28) पुत्र करन सिंह के मौसा तालसपुर कलां में रहते हैं। मौसा की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें देखने बुधवार को शैलेंद्र अपनी मां कलावती देवी के साथ जेएन मेडिकल कॉलेज गया था। वहां शैलेंद्र के मामा लाजपत उर्फ लज्जो (45) पुत्र चोब सिंह निवासी मलिक थाना इगलास भी आए हुए थे। शाम करीब चार बजे शैलेंद्र अपनी मां कलावती व मामा लज्जो को बाइक पर बिठाकर अपने गांव पिलखुनी लौट रहा था।

नरौना 12 नंबर के निकट मैक्स लोडर गाड़ी ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। नरौना चौकी प्रभारी अरुण बैंसला तत्काल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस से दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त अस्पताल भिजवाया। यहां तीनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। एक ही परिवार के तीन लोगों की मृत्यु की हृदय विदारक सूचना से गांव में मातम छा गया। मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाने वालों का तांता लगा हुआ है।
अतरौली के औरेनी दलपतपुर के निकट हुआ हादसा
इधर, कोतवाली के गांव औरेनी दलपतपुर के निकट ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो भाइयों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव तेवथू निवासी राममूर्ति दिवाकर व रामनिवास उर्फ रामू सगे भाई हैं। राममूर्ति का बेटा सुंदर दिवाकर (18) व रामनिवास का बेटा प्रवीन दिवाकर 19 वर्ष किसी काम से अतरौली गए थे। बुधवार शाम को वह बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। गांव औरेनी दलपतपुर के निकट ट्रक की टक्कर से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें अस्पताल भेजा जहां दोनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दोनों भाई मां केला देवी डिग्री कॉलेज तोछी में बीएससी के छात्र थे। दोनों की मौत की सूचना से गांव में मातम छा गया।