
फोटो-22- चोरी के बाद कमरे में बिखरा पड़ा सामान - फोटो : HARDOI
रंजीत श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ हरदोई
बिलग्राम। सर्दियां शुरू होते ही पुलिस के लिए चोरी रोकना चुनौती बन गई है। बुधवार रात चोरों ने भाजपा नेता के घर को अपना निशाना बनाया। चोर वहां से लाखों की नकदी और जेवर ले गए। लगातार हो रहीं चोरी की वारदातों से सर्दी में लोगों जागकर घर की रखवाली करनी पड़ रही है।
कस्बा के मोहल्ला रफैय्यत गंज निवासी सभासद हरीश चंद्र राठौर भाजपा नेता और सभासद हैं। इनके यहां बुधवार की रात घुसे चोरों ने लाखों के जेवर पर हाथ साफ कर दिया। गुरुवार सुबह इसका पता लगने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इससे पहले मोहल्ले में अजीज अहमद और रज्जन सैनी के घरों से लाखों की चोरी हो चुकी है।
भाजपा नेता ने का कहना है कि चोर इस बारे में हरीशचंद्र राठौर का कहना है कि चोर ढाई लाख नकद, जेवर के साथ कुछ कीमती सामान बक्से सहित ले गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सारे घर की छानबीन की, कमरों से लेकर छत पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।
थाना प्रभारी फूल सिंह दावा है कि जल्द ही इस तरह की वारदातों का खुलासा कर लिया जाएगा। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
पुलिस गश्त पर उठे सवाल
बिलग्राम कस्बा में भाजपा नेता के घर में चोरी की वारदात से लोगों भय व्याप्त हो गया है। वहीं लोगों ने पुलिस की गश्ती पर सवाल उठने लगे है। लोगों का अगर पुलिस गश्त सही ढंग करे तो फिर वारदातों पर विराम लगाया जा सकता है।
;