
फोटो-30- घायल रामदेवी - फोटो : HARDOI
;
रंजीत श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ हरदोई
हरदोई। पत्नी के ससुराल से नहीं आने के नाराज पति ने पड़ोसी मां-बेटी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं परिजनों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
लोनार थाना के बरौली गांव निवासी खुशीराम ने बताया कि गुरुवार को वह रोज की तरह मजदूरी करने के लिए हरदोई आया था। घर में उसकी पत्नी रामदेवी (42) और पुत्री सुनैना (15) थी। इस दौरान पड़ोसी रावेंद्र ने अपने बेटे लड़ैते के साथ मिल कर पत्नी और बेटी पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया।
खुशीराम ने बताया कि उसने रावेंद्र कि 15 वर्ष पहले अपनी ससुराल से शादी कराई थी। इन दिनों रावेंद्र की पत्नी मायके से यहां नहीं आ रही है। जिसके चलते राघवेंद्र को मेरे परिवार से नाराज है कि यही लोग उसकी पत्नी की विदा नहीं होने दे रहे हैं। हालांकि उनका इस बात से कोई लेना देना नहीं है। वहीं टड़ियावां थानाध्यक्ष नित्यानंद सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।