हरदोईः डंपर से गिरे क्लीनर के पैरों पर चढ़ा पहिया

 

रंजीत श्रीवास्तव  ब्यूरो चीफ हरदोईसंडीला (हरदोई)। कोतवाली क्षेत्र के चक्कर रोड पर डंपर से गिरे क्लीनर के पैरों के ऊपर से पहिया निकल गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी भेजा। जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।


कानपुर नगर के गुजैनी निवासी मोहित साहू मौरंग से भरा डंपर लेकर क्लीनर आशीष (18) निवासी गदनखेड़ा जिला उन्नाव के साथ संडीला के ग्राम गदौरा जा रहा था। कस्बे के चक्कर रोड मोड पर अचानक झटका लगने से खिड़की के पास बैठा आशीष नीचे गिर गया।

उसके पैरों के ऊपर से डंपर का पहिया निकल गया। उसे गंभीर हालत में स्थानीय लोगों नने सीएचसी भेजा। जहां से उसे ट्रामा सेंटर भेजा गया है। कोतवाल दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि डंपर कब्जे में ले लिया गया है। चालक को घायल के साथ इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया है।