हरदोईः साड़ी का फंदा लगाकर युवक ने दी जान

 

रंजीत श्रीवास्तव  ब्यूरो चीफ हरदोई

 हरदोईः साड़ी का फंदा लगाकर युवक ने दी जान

Kanpur	 Bureau
फोटो-34-  मृतक मोहित की फाइल फोटो
फोटो-34- मृतक मोहित की फाइल फोटो - फोटो : HARDOI
भरावन। अतरौली थाना क्षेत्र के गांव सिकरोरी में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते साड़ी से फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने मां की सूचना पर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मृतक युवक की मां रामदेई निवासी सिकरोरी ने बताया कि पुत्र मोहित (26) लखनऊ में मजदूरी करता था। मंगलवार को वह घर आया था। बुधवार रात गांव रहटा रिश्तेदारी में एक कार्यक्रम में शामिल होने गया था।

जहां से देर रात वापस घर आया और बाहर से किराना की दुकान का शटर खोलकर सो गया। गुरुवार सुबह जब छोटा बेटा शिवकुमार दुकान खोलने गया, तो दुकान का शटर नहीं खुला, उसने घर के अंदर के दरवाजे से दुकान में जाकर देखा तो मोहित का शव साड़ी के फंदे से लटक रहा था।
मृतक की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व मीना के साथ हुई थी। मोहित दो दिन पूर्व पत्नी को मायके ग्राम कटका खुर्द थाना अतरौली छोड़ आया था। थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद नारायण त्रिपाठी ने बताया कि मां की सूचना पर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।