रंजीत श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ हरदोई
हरदोई। भूमि की रजिस्ट्री में कीमत कम दिखा कर स्टांप शुल्क की चोरी की गई। इस मामले में छह लोगों पर जुर्माना लगाया है। जबकि दो लोगों से जुर्माना जमा कराया गया है। अपर जिलाधिकारी ने प्रकरणों की सुनवाई करते हुए न्यायालय में जुर्माना के साथ ही ब्याज भी लगाया है।
स्टांप और पंजीयन शुल्क निर्धारित मात्रा से कम जमा किए जाने के मामलों को डीएम एमपी सिंह ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने ऐसे मामलों के परीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
एडीएम वंदना त्रिवेदी ने बताया कि सहायक आयुक्त स्टांप और पंजीयन की ओर से दी गई रिपोर्ट पर परीक्षण के बाद जुर्माना लगाया गया है। ऐसे मामलों में जुर्माना और कम राशि पर ब्याज भी लिए जाने की व्यवस्था है।
उन्होंने अपने न्यायालय में पारित आदेश में कहा है कि यह राशि 30 दिन के अंदर शासकीय कोष में जमा करानी होगी। जमा न करने की दशा में बकाया भू-राजस्व की भांति वसूली कराई जाएगी।
उन्होंने लालपुरवा निवासी कटोरी पत्नी राजेंद्र को 22,590 रुपये, मोहल्ला कौशलपुरी निवासी अमिता सिंह चौहान पत्नी सुमेश्वर सिंह को 24,870 रुपये, बावन सहिजना के रामबहादुर सिंह पुत्र भूप सिंह को 30,350 रुपये, शाहाबाद के मोहल्ला कोटकला की हसन फातिमा पत्नी मुख्तार अब्बास को 34,540 रुपये ब्याज के साथ जमा कराने के आदेश दिए हैं।
बताया कि इसी के साथ 62 बहरा सौदागार निवासी अमलेंद्र नाथ मिश्रा की ओर से 85,780 रुपये की कमी पर 93,408 रुपये और लखनऊ के 19 जगत नारायण रोड चौधरी गढ़ैया निवासी संदीप कुमार पुत्र छविनाथ को 3,550 की कमी पर 3,938 रुपये का जुर्माना लगाया गया था। यह लोग मौके पर थे, इसलिए उन्होंने पैसा जमा कर दिया।