बाइक की टक्कर से साइकिल सवार मजदूर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

 

रंजीत श्रीवास्तव  ब्यूरो चीफ हरदोई

शोक में खड़े मृतक महावीर के परिजन
शोक में खड़े मृतक महावीर के परिजन - फोटो : HARDOI
हरदोई जिले में अतरौली थाना क्षेत्र में अतरौली-संडीला मार्ग पर नाथूखेड़ा पुलिया पर अज्ञात बाइक सवार ने मजदूर की साइकिल में टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को 108 एंबुलेंस से सीएचसी भरावन में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


महावीर (60) निवासी जगसरा शनिवार शाम अतरौली बाजार से सब्जी लेकर साइकिल से घर वापस जा रहा था। नाथूखेड़ा पुलिया के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल को 108 एंबुलेंस से सीएचसी भरावन में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।


मृतक की पत्नी महारानी ने तेज रफ्तार अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। मृतक के एक पुत्र प्रमोद व दो पुत्री पूनम व रजनी है। थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद नारायण त्रिपाठी ने बताया कि मृतका की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।