तेज रफ्तार टाटा सूमो ने बाइक सवार को कुचला

 

रंजीत श्रीवास्तव  ब्यूरो चीफ हरदोईबेहंदर। कासिमपुर थाना क्षेत्र के संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर सरेहरी गांव के सामने स्थित शहीद वाटिका के सामने तेज रफ्तार टाटा सूमो ने बाइक सवार को कुचल दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है।


उन्नाव जनपद के बांगरमऊ थाना क्षेत्र के रूरी गांव निवासी सरोज वाल्मीकि (32) कछौना नगर पंचायत में ठेके पर सफाई का काम करता है। गुरुवार सुबह करीब नौ बजे वह बाइक से सांडी कस्बा निवासी दोस्त दीपक (26) के साथ उन्नाव जनपद के तकिया तरधनी गांव में एक अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहा था।

कासिमपुर थाना क्षेत्र के सरेहरी गांव के निकट स्थित शहीद वाटिका के सामने बेहंदर पशु अस्पताल कि तेज रफ्तार टाटा सुमो ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में बाइक चला रहे सरोज वाल्मीकि की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर पीछे बैठा दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस की मदद से घायल दीपक को बेहंदर सीएचसी लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक देख उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। मृतक सरोज के परिवार में पत्नी सरोजनी के अलावा दो बेटियां हैं। कोतवाल महेश चंद्र ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। कार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लोकल लगाए था हेलमेट
स्थानीय लोगों के मुताबिक सरोज हेलमेट तो लगाए था, लेकिन लोकल कंपनी का होने के कारण वह टूट गया। इससे सरोज के सिर में अधिक चोट आने के कारण उसकी जान चली गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई।