हरदोईः काली सूची में डाली गई संस्था, अनुबंध निरस्त

 

रंजीत श्रीवास्तव  ब्यूरो चीफ हरदोईहरदोई। राशनकार्ड धारकों को समय से खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई वन स्टेज डिलेवरी योजना संस्थाओं की मनमानी से ठीक से संचालित नहीं हो पा रहा है। समय से खाद्यान्न कोटेदारों तक नहीं पहुंचाने पर एक संस्था को काली सूची में डाल दिया गया है। इसके साथ ही उसका अनुबंध निरस्त कर दिया गया है।


शासन ने कोटेदारों की दुकानों तक राशन पहुंचाने के सिंगल स्टेज डिलेवरी योजना शुरू की थी। इसके तहत खाद्यान्न पहुंचाने की जिम्मेदारी निजी संस्थाओं को सौंपी गई थी। इस कार्य में 10 संस्थाएं जिले में काम कर रही थी। इसके बाद भी कोटेदारों को समय से खाद्यान्न नहीं पहुंच पा रहा है। इसकी लगातार शिकायत कोटेदार कर रहे थे।

इस पर इन संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए पिछले दिनों लिखा गया था। कार्यदायी संस्था की ओर से अनुबंधों को पालन सहीं से नहीं करने पर संभागीय खाद्य नियंत्रक संतोष कुमार ने हरियावां गोदाम से राशन की उठान करने वाली संस्था साईं ट्रांसपोर्ट को काली सूची में डालने के साथ अनुबंध निरस्त कर दिया गया है।
डिप्टी एआरएम अनुराग मिश्र ने बताया कि बरेली में अनुबंध की शर्तों को पूरा न करने पर यह कार्रवाई हुई। इस संस्था के पास हरदोई के अलावा लखीमपुर में भी सिंगल स्टेज डिलेवरी का काम था।