रंजीत श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ हरदोई

फोटो-23- पलटी पड़ी बोलेरो - फोटो : HARDOI
हरदोई। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो वाहन पलट गए। इसमें छह यात्री घायल हो गए। घायलों को स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया।
माधौगंज थाना क्षेत्र में बघौली मार्ग पर रेलवे क्रासिंग के निकट बुधवार रात अनियंत्रित बोलेरो सड़क किनारे पश्चिम दिशा की ओर खड्ड में पलट गई। वाहन बघौली से बिलग्राम जा रहा था। वाहन में फंसे लोगों को राहगीरों की मदद से बाहर निकाला गया।
घटना में बोलेरो सवार बिलग्राम कोतवाली के गांव परसोला निवासी रजनीश व राम नरेश, सढीयापुर निवासी विजय कुमार घायल हो गए। उन्हें स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
वहीं भरावन क्षेत्र के अतरौली-संडीला मार्ग पर बाकीनगर टेढ़ी पुलिया पर गुरुवार सुबह घने कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर अमरूदों से भरा पिकअप बेतवा नाला में पलट गया।
हादसे में पिकअप चालक साहिल (21) निवासी माधवपुर थाना गढ़ी पुख्ता जिला शामली घायल हो गया। उसने बताया कि वह मध्य प्रदेश के जिला राजगढ़ थाना कुतब शेर के गांव सारंगपुर से अमरूद लेकर सीतापुर जा रहा था। घटना में वाहन पर सवार अमरूद बाग मालिक अजहर व साकिब निवासीगण सारंगपुर थाना कुतब शेर भी घायल हो गए।
थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद नारायण त्रिपाठी ने बताया कि घायलों को सीएचसी भरावन भेजा गया है। पिकअप को नाले से बाहर निकाला लिया गया।
कंटेनर से बाइक टकराई
मल्लावां। कस्बे के भगवंत नगर निवासी सुदीप कश्यप (32) सिघाड़े की गूदी बेचने का काम करता है। गुरुवार सुबह सुदीप बाइक से माधौगंज मंडी गूदी लेकर जा रहा था। कटरा-बिल्हौर हाईवे पर पटेल टीकाराम डिग्री कॉलेज के सामने कोहरे के चलते वह खड़े कंटेनर से टकरा गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
माधौगंज थाना क्षेत्र में बघौली मार्ग पर रेलवे क्रासिंग के निकट बुधवार रात अनियंत्रित बोलेरो सड़क किनारे पश्चिम दिशा की ओर खड्ड में पलट गई। वाहन बघौली से बिलग्राम जा रहा था। वाहन में फंसे लोगों को राहगीरों की मदद से बाहर निकाला गया।
घटना में बोलेरो सवार बिलग्राम कोतवाली के गांव परसोला निवासी रजनीश व राम नरेश, सढीयापुर निवासी विजय कुमार घायल हो गए। उन्हें स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
वहीं भरावन क्षेत्र के अतरौली-संडीला मार्ग पर बाकीनगर टेढ़ी पुलिया पर गुरुवार सुबह घने कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर अमरूदों से भरा पिकअप बेतवा नाला में पलट गया।
हादसे में पिकअप चालक साहिल (21) निवासी माधवपुर थाना गढ़ी पुख्ता जिला शामली घायल हो गया। उसने बताया कि वह मध्य प्रदेश के जिला राजगढ़ थाना कुतब शेर के गांव सारंगपुर से अमरूद लेकर सीतापुर जा रहा था। घटना में वाहन पर सवार अमरूद बाग मालिक अजहर व साकिब निवासीगण सारंगपुर थाना कुतब शेर भी घायल हो गए।
थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद नारायण त्रिपाठी ने बताया कि घायलों को सीएचसी भरावन भेजा गया है। पिकअप को नाले से बाहर निकाला लिया गया।
कंटेनर से बाइक टकराई
मल्लावां। कस्बे के भगवंत नगर निवासी सुदीप कश्यप (32) सिघाड़े की गूदी बेचने का काम करता है। गुरुवार सुबह सुदीप बाइक से माधौगंज मंडी गूदी लेकर जा रहा था। कटरा-बिल्हौर हाईवे पर पटेल टीकाराम डिग्री कॉलेज के सामने कोहरे के चलते वह खड़े कंटेनर से टकरा गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
फोटो-33- बेतवा नाले में पलटी पिकअप- फोटो : HARDOI