रंजीत श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ हरदोई
हरदोई। जिले में एक महिला आरटीपीसीआर जांच में कोरोना संक्रमित मिली है। इसके बाद महिला के परिवारी जनों का भी सैंपल लिया जाएगा। इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर डाल दी गई है। इधर जानकारी होते ही स्वास्थ्य महकमा भी पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। इससे पहले एक नवंबर को कोरोना संक्रमित केस मिला था। 58 दिन बाद फिर संक्रमित मरीज मिला है, जोकि सीजन का दूसरा मामला है।
अब तक जिले में कोरोना के 18,146 मरीज मिल चुके हैं। डॉ. सीबी सिंह ने बताया कि अहिरोरी सीएचसी के सुहासा अटवा कटैया निवासी 23 वर्षीय एक युवती चार दिन पहले बीमार हुई थी। इसके बाद परिजनों ने उसे लखनऊ के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
अस्पताल प्रशासन ने महिला की जांच आरटीपीसीआर से कराई गई। इसमें महिला के संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। इसके बाद स्वास्थ्य महकमा पूरे मामले की जानकारी में जुट गया है।
कोरोना से बचने के लिए यह करें बचाव
- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
- हाथों को बार-बार धुलते रहें
- सैनिटाइजर का प्रयोग करें
- भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से पहले मास्क लगाएं
वर्जन
अहिरोरी सीएचसी के अंतर्गत सुहासा कटवा कटैया गांव की एक महिला के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिली है। गांव टीम भेजकर उसके परिवारी जनों का सैंपल लिया जाएगा। - डॉ. आरके तिवारी, सीएमओ हरदोई