रंजीत श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ हरदोई

अतरौली थाने में एनजीओ की शिकायत करने पहुंची युवतियां। संवाद - फोटो : ATHROLI
नगर के छर्रा रोड स्थित किराये के भवन में संचालित एनजीओ की आड़ में ठगी का आरोप लगाते हुए युवती और महिलाओं ने हंगामा खड़ा कर दिया। इनका आरोप है कि एनजीओ ने नौकरी के नाम पर पैसे जमा करा लिए लेकिन नौकरी नहीं दे रहा। पीड़ितों ने संचालक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने एनजीओ संचालकों से कागज उपलब्ध कराने को कहा है।
एनजीओ कार्यालय में अनपढ़ से लेकर किसी भी शैक्षिक योग्यता धारी को नौकरी देने का भरोसा दिया गया। इसमें महिला और युवतियों को फील्ड वर्क दिया गया। महिलाओं व युवतियों को गांवों में जाकर अन्य महिला व युवतियों को नौकरी का लालच देकर रजिस्ट्रेशन के नाम पर केंद्र तक लाया जाता और उनसे रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर 600 रुपये जमा कराए जाते।
यह खेल सितंबर माह से चल रहा था। जब किसी को नौकरी नहीं मिली तो हंगामा शुरू हो गया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आप नेता कंछीलाल वार्ष्णेय व सपा नेता डॉ. कबीर खान भी पहुंच गए। ठगी का मामला पता चलने पर उन्होंने सभी के पैसे वापस कराने और कार्रवाई की मांग पुलिस से की।
इस मामले में रेनू बिजौली, काजल चंडौली, शीतल, नीतू नहल, पूजा अतरौली, निशा नगला बिजौली, उषा चौहानपुर, राधा जमनपुर, संध्या अहमदपुरा, सरोज खेड़ा खुर्द, सीमा कासिमपुर, अंजलि चौमुहां, खुशबू, रूबी देवी आलमपुर, वंदना शर्मा हैबतपुर, अंजलि शर्मा हैबतपुर, ज्योति चौमुहां, भारती शर्मा, मंजू बिजौली, पुष्पा कुवंरपुर, नीरू सैदआलमपुर, संगीता हरनौट, आरती बिजौली, पवित्रा वहरावद, सावित्री नगला चमन, नीलम बिनामई, चंचल बिनामई, कामिनी नगला चमन, राजकुमारी लोधई, दुर्गेश चौगानपुर, मीणा जखेरा, कुसुम खेडा, लज्जावती जखेरा, पूनम काजिमाबाद आदि ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर अरविंद राठी ने बताया कि एनजीओ से इसके संचालन के संबंध में प्रपत्र मांगे हैं। यदि वह वैध प्रपत्र नहीं दिखा सके तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
एनजीओ कार्यालय में अनपढ़ से लेकर किसी भी शैक्षिक योग्यता धारी को नौकरी देने का भरोसा दिया गया। इसमें महिला और युवतियों को फील्ड वर्क दिया गया। महिलाओं व युवतियों को गांवों में जाकर अन्य महिला व युवतियों को नौकरी का लालच देकर रजिस्ट्रेशन के नाम पर केंद्र तक लाया जाता और उनसे रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर 600 रुपये जमा कराए जाते।
यह खेल सितंबर माह से चल रहा था। जब किसी को नौकरी नहीं मिली तो हंगामा शुरू हो गया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आप नेता कंछीलाल वार्ष्णेय व सपा नेता डॉ. कबीर खान भी पहुंच गए। ठगी का मामला पता चलने पर उन्होंने सभी के पैसे वापस कराने और कार्रवाई की मांग पुलिस से की।
इस मामले में रेनू बिजौली, काजल चंडौली, शीतल, नीतू नहल, पूजा अतरौली, निशा नगला बिजौली, उषा चौहानपुर, राधा जमनपुर, संध्या अहमदपुरा, सरोज खेड़ा खुर्द, सीमा कासिमपुर, अंजलि चौमुहां, खुशबू, रूबी देवी आलमपुर, वंदना शर्मा हैबतपुर, अंजलि शर्मा हैबतपुर, ज्योति चौमुहां, भारती शर्मा, मंजू बिजौली, पुष्पा कुवंरपुर, नीरू सैदआलमपुर, संगीता हरनौट, आरती बिजौली, पवित्रा वहरावद, सावित्री नगला चमन, नीलम बिनामई, चंचल बिनामई, कामिनी नगला चमन, राजकुमारी लोधई, दुर्गेश चौगानपुर, मीणा जखेरा, कुसुम खेडा, लज्जावती जखेरा, पूनम काजिमाबाद आदि ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर अरविंद राठी ने बताया कि एनजीओ से इसके संचालन के संबंध में प्रपत्र मांगे हैं। यदि वह वैध प्रपत्र नहीं दिखा सके तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।