मेडिकल कॉलेज प्राचार्य के विरोध में चिकित्सकों ने किया प्रदर्शन

 

रंजीत श्रीवास्तव  ब्यूरो चीफ हरदोई

फोटो-07- महिला चिकित्सालय में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करते सीएमएस के साथ चिकित्सक
फोटो-07- महिला चिकित्सालय में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करते सीएमएस के साथ चिकित्सक - फोटो : HARDOI
हरदोई। जिला महिला अस्पताल की सीएमएस, चिकित्सक व कर्मचारियों ने गुरुवार को मेडिकल कॉलेज प्राचार्या के विरोध में काली पट़टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।

उन्होंने प्राचार्या पर अनावश्यक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। इससे जिला महिला अस्पताल में एक घंटे तक स्वास्थ्य सेवाओं ठप रहीं। मरीजों व तीमारदारों को परेशान होना पड़ा।
सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ ने मौके पर पहुंच कर प्राचार्या के सामने दोनों पक्षों में समझौता कराया और विवाद करने पर दोनों पक्षों को कार्रवाई करने की चेतावनी दी।

जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. विनीता चतुर्वेदी के नेतृत्व में गुरुवार को 11 बजे सभी चिकित्सक, कर्मचारियों ने कार्य बंद कर दिया और काली पट्टी बांध कर अस्पताल के ओपीडी गेट पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। सीएमएस ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के अधीन जिला महिला अस्पताल है।
उन्होंने आरोप लगाया कि मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या डॉ. वाणी गुप्ता का व्यवहार खराब है। वह कर्मचारियों को परेशान कर रही है और उन्हें हटाया जा रहा है। बिना किसी कारण के वेतन रोक कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सीएमएस को भी बिना किसी नोटिस के वेतन रोक दिया जाता है और अभद्रता करते हुए धमकी दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि बेवजह चिकित्सक व कर्मचारियों को प्रताड़ित करना बंद किया जाए अन्यथा सब हड़ताल पर चले जाएंगे। जिला महिला अस्पताल के ईएमओ डॉ. सुबोध ने बताया कि उन लोगों को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। इस पर रोक लगनी चाहिए।
सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ ने कराया शांत
मामले की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट सदानंद गुप्ता, सीओ सिटी विनोद द्विवेदी मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्राचार्या को जिला महिला अस्पताल बुलवाया और दोनों पक्षों से वार्ता की। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि दोनों पक्षों में कुछ विवाद की स्थिति देखने को मिली, सभी को समझा कर मामला शांत करा दिया गया है।
प्राचार्या बेहतर व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए काम करती हैं, तमाम प्रकार से धन उगाही के आरोपों को भी वह लगातार निगरानी रखे हुए हैं। इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद था। दोनों पक्षों से नियमानुसार कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी की विवाद होने पर दोनों पक्षों पर कार्रवाई की जाएगी।
परेशान हुए मरीज
चिकित्सक व कर्मचारियों के विरोध कारण पर्चा काउंटर दवा काउंटर से वितरण भी बंद रहा। कक्ष में चिकित्सक के न होने से मरीज परामर्श के लिए इंतजार करते रहे। चिकित्सक के परामर्श न देने से जांचें भी नहीं हो सकी। एक घंटे तक मरीज व तीमारदार अस्पताल में भटकते रहे।

फोटो-08- बंद पर्चा काउंटर के बाहर खड़ी परेशान महिलाएं

फोटो-08- बंद पर्चा काउंटर के बाहर खड़ी परेशान महिलाएं- फोटो : HARDOI

फोटो-09-खाली पड़ी चिकित्सक की कुर्सियां

फोटो-09-खाली पड़ी चिकित्सक की कुर्सियां- फोटो : HARDOI

फोटो-10- महिला चिकित्सालय में मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या वाणी गुप्ता से वार्ता करते सिटी मजिस्ट्र

फोटो-10- महिला चिकित्सालय में मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या वाणी गुप्ता से वार्ता करते सिटी मजिस्ट्र- फोटो : HARDOI