
फोटो-44- कोतवाली मे मां के साथ खड़ा छात्र आर्यन - फोटो : HARDOI
रंजीत श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ हरदोई
मल्लावां। घर से स्कूल जाने की बात कहकर निकला 12 वर्षीय छात्र लापता हो गया था। उसे पुलिस ने ढूंढ निकला और परिजनों को सौंप दिया। इससे परिजनों में खुशी की लहर है। वह स्कूल में डांट पड़ने के डर से चला गया था।
कोतवाली क्षेत्र के गांव कोसिया निवासी संदीप पटेल का 12 वर्षीय पुत्र आर्यन कस्बे में ही एक स्कूल में कक्षा छह का छात्र है। बुधवार सुबह वह घर से स्कूल जाने के लिए निकला था। छुट्टी होने के बाद जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका।
इस पर पिता ने कोतवाली में बेटे के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। वरिष्ठ उपनिरीक्षक अबरार हुसैन ने छात्र की तलाश शुरू की। गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे छात्र को कस्बे के बड़े चौराहे के पास से ढूंढ निकाला गया। थाना प्रभारी शेषनाथ सिंह का कहना है कि बच्चे को परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस की पूछताछ में छात्र ने बताया कि तीन-चार दिनों से वह स्कूल नहीं गया था। स्कूल में पड़ने वाली डांट के डर से वह कानपुर ट्रेन से चला गया था। दूसरे दिन कानपुर से वापस कस्बे में आ गया।
;