रंजीत श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ हरदोई
हरदोई। थाने को जल्द ही जब्त वाहनों की देखरेख की समस्या से निजात मिलने वाली है। पुलिस विभाग ने कछौना कोतवाली के निकट 8.50 एकड़ जमीन चिह्नित कर वाहन संग्रहण केंद्र निर्माण की तैयारी पूूरी कर ली है। इसका मानचित्र भी तैयार हो चुका है।
प्रस्तावित जनपद वाहन संग्रहण केंद्र के लिए शासकीय भूमि का निरीक्षण कर अधिकारियों ने निर्माण कार्य को स्वीकृति प्रदान कर दी है। सीओ बघौली विकास जायसवाल, जोकि इस योजना के प्रभारी भी हैं। उन्होंने बताया की प्रोजेक्ट का लेआउट तैयार कर लिया गया। जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
सीओ का कहना है कि वाहन संग्रहण केंद्र खोलने की मुख्य वजह जब्त वाहनों का केंद्रीकरण करना है। जिले के सभी थानों से जब्त वाहनों को एक जगह लाया जा सके। प्रस्तावित संग्रहण केंद्र में जब्त वाहनों को रखने के लिए सर्किल कार्यालय के अनुरूप अलग-अलग क्षेत्र आवंटित कर दिए गए हैं।
ऑनलाइन होगी निगरानी
सीओ ने बताया कि जनपद में जब्त होने वाले वाहन की संबंधित थाने से हुई कार्रवाई के बाद सीधे जनपदीय वाहन संग्रहण केंद्र में लाकर उसे सर्किल कार्यालय के अधीन रखा जाएगा। इसके बाद निस्तारण होने पर उसे केंद्र से ही छोड़ा जाएगा।
उन्होंने बताया कि संग्रहण केंद्र के बनने से जहां जनपद के थाने जब्त वाहनों से मुक्त होंगे। वहीं दूसरी तरफ सभी जब्त वाहनों की केंद्रीकृत निगरानी हो सकेगी। इसके लिए इन्हें सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा।