डॉक्टर शादी का झांसा देकर बनाता रहा शारीरिक संबंध

 

रंजीत श्रीवास्तव  ब्यूरो चीफ हरदोईहरदोई। शहर से सटे एक मोहल्ला की युवती ने कोयल बाग कालोनी निवासी एक चिकित्सक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और दो लाख रुपये लेने का मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली पुलिस ने चिकित्सक सहित चार लोगों पर एफआईआर दर्ज की है।


एक मोहल्ला निवासी युवती ने मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें बताया कि वह नर्सिंग का कोर्स कर रही है। उसकी तबियत बिगड़ गई, तो वह चिकित्सालय दवा लेने गई थी। वहां पर डॉ. उमेश से मुलाकात हुई। उन्होंने इलाज शुरू किया।

युवती का आरोप है कि मुलाकात गहरी होते ही डॉक्टर ने बताया कि उनकी पत्नी की मौत हो गई है और शादी की बात कही। शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने लगा। वेतन देने और प्लाट खरीदने का लालच दिया। अब शादी के लिए कहने पर साफ मना कर दिया।
युवती का आरोप है कि जबरन संबंध बनाए और विरोध पर मारापीटा भी। आठ दिसंबर को कचहरी में बुलाया, लेकिन खुद नहीं आए। वह वर्तमान में टोडरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात हैं और उनका फोन स्विच ऑफ है।
शिकायती पत्र देने पर डॉ. उमेश के भाई पप्पू, रिश्तेदार मास्टर सुशील और अंकित ने जाने से मारने की धमकी दी है। शहर कोतवाल संजय पांडेय ने बताया कि उप निरीक्षक मुकुल कुमार दुबे को जांच सौंपी गई है।