बिजली कनेक्शन काटने पहुंची थी टीम, बकायेदार ने कर दी मारपीट, तीन लोगों पर रिपोर्ट

 

 रंजीत श्रीवास्तव  ब्यूरो चीफ हरदोईजिले में बिजली विभाग ने बकाया बिल जमा कराने के लिए अभियान शुरू किया है। इस दौरान उपभोक्ताओं और विभाग की टीम में विवाद हो गया। इसमें बकायेदारों ने आवास विकास कॉलोनी में बिजली टीम से मारपीट कर दी। मामले में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

आवास विकास कॉलोनी में बिजली टीम व उपभोक्ताओं में होता विवाद

हरदोई जिले में बिजली विभाग ने बकाया वसूली अभियान शुरू किया है। इसके तहत उपभोक्ताओं से विवाद हो गया। बकाया जमा नहीं करने और कनेक्शन काटने को लेकर बकायेदार व टीम के सदस्यों में मारपीट हो गई। इस पर बिजली विभाग की ओर से तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है।


अभियान के दौरान 60 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। अभियान के दौरान एसडीओ केपी सिंह के नेतृत्व में आवास विकास में टीम बकाया वसूली अभियान चला रही थी। इस दौरान कालोनी के सत्य नारायण के ऊपर 37,706 रुपये बकाया था। इस पर उनका कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही थी।

इसकी जानकारी पर उनके परिवार के सदस्य विरोध करने लगे। वहां पर काफी देर तक हंगामा होता रहा। इस मामले में एसडीओ केपी सिंह की ओर से शहर कोतवाली में तहरीर दी गई। इसमें आरोप लगाया गया कि सत्य नारायण और उनके परिवार के दो सदस्यों ने बिजली टीम के साथ अभद्रता व मारपीट की और सरकारी कार्य में बाधा डाली।

अधीक्षण अभियंता रामदास ने बताया कि बकाया वसूली अभियान उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शुरू किया गया है, जो लगातार चलता रहेगा। अभियान के दौरान जिन उपभोक्ताओं का बकाया बिल जमा नहीं होगा। उनके कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी। उपभोक्ता अपना बकाया बिल समय से जमा कर दें।