रंजीत श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ हरदोई

नोटो-16- पुलफिस गिरफ्त में आरोपी - फोटो : HARDOI
बिलग्राम (हरदोई)। क्षेत्र में पुलिस ने एक स्थान पर छापा मारकर मधुमक्खी पालन के 85 बाक्स बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने सोमवार रात गांव गदुआ पुर के निकट छापा मारकर मधुमक्खी पालन के 85 बाक्स बरामद किए। बेहंदर थाना क्षेत्र के कासिमपुर निवासी रफी अहमद ने मधुमक्खी पालन केंद्र सदरपुर से सोमवार शाम बाक्स चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा। इनकी पहचान मोहम्मद सोहेल निवासी कन्नौज व दूसरे की पहचान संदीप निवासी कन्नौज के रूप में हुई है। कोतवाल फूल सिंह ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है। इनके पास लोडर व तमंचा मिला है।
पुलिस ने सोमवार रात गांव गदुआ पुर के निकट छापा मारकर मधुमक्खी पालन के 85 बाक्स बरामद किए। बेहंदर थाना क्षेत्र के कासिमपुर निवासी रफी अहमद ने मधुमक्खी पालन केंद्र सदरपुर से सोमवार शाम बाक्स चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा। इनकी पहचान मोहम्मद सोहेल निवासी कन्नौज व दूसरे की पहचान संदीप निवासी कन्नौज के रूप में हुई है। कोतवाल फूल सिंह ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है। इनके पास लोडर व तमंचा मिला है।