रंजीत श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ हरदोई
हरदोई। हैंडपंप मरम्मत, स्ट्रीट लाइट की मरम्मत और खरीद में 4.23 लाख से अधिक की गड़बड़ी पकड़ी गई है। मामले में जिलाधिकारी ने कछौना देहात (तकिया) की प्रधान और पंचायत सचिव को नोटिस दिया है। इसमें 15 दिन में साक्ष्य सहित जवाब मांगा गया हैं।
डीएम एमपी सिंह ने यह कार्रवाई फिरदौस जहां के शिकायती पत्र पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और डीआरडीए के सहायक अभियंता की जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी की पुष्टि पर शुरू की है।
उन्होंने प्रधान शायरा बानो और पंचायत सचिव अरविंद कुमार से जवाब-तलब किया है। प्रधान से कहा है कि उत्तर संतोषजनक न होने पर पंचायतीराज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। पंचायत सचिव को विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है।
ऐसे की गई गड़बड़ी
जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि हैंडपंप मरम्मत के लिए 50,500 रुपये की भुगतान पत्रावली में मरम्मत कराए गए हैंडपंपों की फोटो नहीं लगाई गई हैं। ग्रामीणों ने बयान दिए हैं कि प्रधान को जानकारी देने के बाद ही मरम्मत कराई जाती है।
ऐसे ही हैंडपंप रीबोर के लिए 2,16,320 रुपये का भुगतान किया गया है। फैय्याज के घर के निकट हैंडपंप खराब मिला। इसे डेड स्टॉक रजिस्टर में दर्ज नहीं किया गया है।
स्ट्रीट लाइट की मरम्मत और खरीद की जांच में कई लाइटें क्रियाशील नहीं मिली। सामुदायिक विकास केंद्र और मजरा तकिया में लाइटें बंद बताई गईं। ऐसे ही सामुदायिक शौचालय में टाइल्स लगवाने के लिए 1,56,586 रुपये खर्च किए गए हैं, लेकिन शौचालय क्रियाशील नहीं मिला।