रंजीत श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ हरदोई
पिहानी। कस्बे के चपरतला रोड स्थित शादाब आयरन स्टोर से अज्ञात चोर जंजीर का ताला तोड़ कर 20 क्विंटल सरिया चोरी करके ले गए। दुकान स्वामी ने पुलिस को सूचना दी है। कस्बा चौकी प्रभारी रजनीश त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
मोहल्ला मुरीदखानी निवासी अताउर्रहमान ने बताया कि उनकी दुकान शादाब आयरन स्टोर के नाम से चपरतला रोड पर स्थित है। बुधवार रात वह दुकान बंद करके घर आ गए। सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो सरिया की जंजीर का ताला टूटा हुआ और 20 क्विंटल सरिया गायब मिली।