हरदोईः मॉडल विद्यालय बनेंगे 19 परिषदीय विद्यालय

 

रंजीत श्रीवास्तव  ब्यूरो चीफ हरदोईहरदोई। परिषदीय विद्यालयों को मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा। मॉडल विद्यालयों में सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी। वहीं से पूरे ब्लॉक की गतिविधियों को नियंत्रित किया जाएगा। इसके लिए विभाग की ओर से कवायद शुरू हो गई है।


राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत परिषदीय विद्यालयों को मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित करने के लिए पीएम श्री योजना शुरू की गई है। इसके तहत विद्यालयों में नवीनतम तकनीक, स्मार्ट कक्षा, खेल और आधुनिक अव संरचना को विकसित किया जाएगा।

विद्यालयों को आधुनिक शिक्षा प्रणाली से जोड़ा जाएगा। इस योजना के तहत मॉडल के स्कूलों को बदलकर ज्यादा सुंदर, मजबूत और आधुनिक तकनीकों से लैस किया जाएगा, ताकि सभी बच्चों को आने वाले आधुनिक भविष्य का ज्ञान मिल सके।
इसके तहत स्कूल को खूबसूरत बनाया जाएगा, इंटरनेट सुविधा से जोड़ने, डिजीटल बोर्ड और शिक्षा नीति इसमें कोडिंग, प्रोग्राम, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिजीटल जैसी जानकारी दी जाएगी।
योजना का उद्देश्य
पीएम श्री योजना का मुख्य उद्देश्य स्कूल को पहले से ज्यादा आधुनिक और बेहतर बनाना है। स्कूलों में शिक्षा स्तर को बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा। जितनी भी आधुनिक कला और आधुनिक ज्ञान की आवश्यकता होगी उसे स्कूल कैंपस में उपलब्ध कराया जाएगा। योजना के तहत विकसित विद्यालय पूरे ब्लाक का केंद्र बिंदू होगा।
पीएम श्री योजना के तहत चयनित विद्यालय पर दो करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। जनपद के प्रत्येक ब्लॉक में एक विद्यालय का चयन किया जाएगा। इस हिसाब से कुल 19 विद्यालयों का चयन होगा। विद्यालय के चयन में ब्लॉक के मध्य के विद्यालय को प्राथमिकता दी जाएगी। इससे पूरे ब्लॉक से उसका संपर्क बना रहेगा।
यह होगा मॉडल विद्यालय का कार्य
मॉडल विद्यालय में सभी संसाधन उपलब्ध होने के साथ ही पूरे ब्लॉक का डाटा उपलब्ध रहेेगा। वहीं से अन्य विद्यालयों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी और सभी विद्यालयों को आधुनिक तकनीकी से जोड़ने व संसाधनों को उपलब्ध कराने का कार्य करेगा।