12 ग्राम पंचायतों में एसएलडब्ल्यूएम के कार्य में लापरवाही पर नौ पंचायत सचिव को नोटिस

 

रंजीत श्रीवास्तव  ब्यूरो चीफ हरदोईहरदोई। सॉलिड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट (एसएलडब्लूएम) सहित गांवों के विकास और निर्माण कार्यों में लापरवाही पर नौ पंचायत सचिवों को नोटिस जारी किया गया हैं। 12 ग्राम पंचायतों में कार्य में देरी पर डीपीआरओ ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने सभी से बिंदुवार उत्तर मांगे हैं।


स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-टू में गांवों में कार्यों को स्वीकृति दी गई है। डीपीआरओ विनय कुमार सिंह ने समीक्षा में पाया कि इन ग्राम पंचायतों में सिंगल नोडल अकाउंट में जारी की गई धनराशि डंप पड़ी है।

पंचायत सचिव और ग्राम विकास अधिकारियों ने गली वार न तो सूची तैयार करते हुए इस्टीमेट के लिए कंसल्टिंग इंजीनियरों को प्राप्त कराई है और न ही पंचायत भवन में कर्मचारियों के बैठने के लिए अलग व्यवस्था की है।
कछौना ब्लॉक की ग्राम पंचायत लोनहरा के वीडीओ मन्नीलाल, ग्राम पंचायत गाजू और टिकारी के वीडीओ उज्जवल यादव और ग्राम पंचायत हथौड़ा के वीडीओ पवन वर्मा, गौसगंज के वीडीओ विवेक कुमार सिंह, कोथावां की ग्राम पंचायत झरोइया और सिकंदरपुर के वीडीओ कुलदीप कुमार, बेरूआ के वीडीओ धर्मवीर गौतम, कल्यानमल के वीडीओ कामता प्रसाद, जनिगांव के ग्राम पंचायत अधिकारी अमर सिंह, गौरी कोथावां और नगवा के ग्राम पंचायत अधिकारी रामकृष्ण कुमार से उत्तर मांगे गए हैं।