रंजीत श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ हरदोई
हरदोई। माधौगंज थाना क्षेत्र के एक युवक के पिता से नौकरी के नाम पर दो लाख रुपये ठग लिए गए। आरोप है कि युवक को दिल्ली ले जाकर 10 साल तक बंधक बनाए रखा। जबकि उसकी पत्नी को पांच साल तक बंधक बनाए रखा गया।
किसी तरह से पीड़ित जब वहां से छूटा तो पुलिस से उसने शिकायत की, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की। पीड़ित ने एसीजेएम चतुर्थ के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
माधौगंज थाना क्षेत्र के अटवा अली मर्दानपुर निवासी शिवब्रत ने मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें बताया है कि कुरसठ के मोहल्ला आजाद नगर निवासी नृपेंद्र नाथ तिवारी उर्फ मैना उसके घर आया और पिता रामबली से कहा कि बेटा हाईस्कूल पास है, तो नौकरी लगवा देंगे।
इसके बाद उसने पिता से दो लाख रुपये ले लिए और 10 हजार रुपया मासिक की नौकरी दिलाने के नाम पर उसे लेकर दिल्ली चला गया। जहां एक कमरे में उसे रखा। उसे पांच साल तक वहां रखा। इसके बाद नृपेंद्र नाथ उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर दिल्ली ले आया। यहां उसे भी मकान में बंद कर दिया।
उसका कहना है कि 10 वर्ष तक उसे और उसकी पत्नी को पांच वर्ष तक उस मकान में बंधक बनाकर रखा गया और कोई पैसा भी नहीं दिया। किसी तरह से एक दिन वह वहां से भाग निकला। उसने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। प्रभारी निरीक्षक सुब्रत त्रिपाठी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है।