हरदोईः डॉक्टर पहनें आई कार्ड, ताकि मरीज पहचान सकें

 

फोटो-16- जिला महिला चिकित्सालय के निरीक्षण में महिला से पूछताछ करते जिलाधिकारी एमपी सिंह
हरदोई। जिला अस्पताल में मरीजों को देखने के लिए राउंड करते समय चिकित्सक अपना आईकार्ड पहनें, ताकि मरीज उन्हें पहचान सकें। यह निर्देश सोमवार को डीएम एमपी सिंह ने जिला पुरुष एवं महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करते समय दिए।

डीएम ने अस्पताल में गंदगी एवं बेतरतीब खड़ी खराब एंबुलेंस व दोपहिया वाहनों को देखकर नाराजगी जताई। सीएमएस डॉ. जेएन तिवारी को निर्देश दिए कि वाहन खड़े करने की अलग व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। इसके साथ ही सभी डॉक्टर एवं कर्मचारियों को आईकार्ड जारी करें। चिकित्सक अपने वाहनों पर डॉक्टर लिखाए।

निरीक्षण में जिलाधिकारी ने अस्पताल में आए पुरुष एवं महिला मरीजों से वार्ता की तथा दवाओं की पूरी उपलब्धता और किसी प्रकार से धन मांगने करने की बात पूछी। इस पर मरीजों ने बताया कि पर्चे पर लिखी सभी दवाएं दी जा रही है और पर्चा बनाने का एक रुपया लिया जाता है।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण में पर्चा बनाने एवं दवा वितरण करने वाले अन्य कर्मचारियों से कहा कि मरीज व उनके तीमारदारों से अपनत्व की भावना से बात करें। उनकी समस्याओं का तत्काल निस्तारित करने का प्रयास करें।
लगवाए सीसीटीवी कैमरे
जिला प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि अस्पताल परिसर और डॉक्टरों के कमरों में एमआर का जमावड़ा लगा रहता है। कभी-कभी मरीज पहचान नहीं पाते हैं कि कौन डॉक्टर है और कौन एमआर है।
ऐसे लोगों की पहचान करने के लिए डीएम ने सीएमएस को निर्देश दिए कि चिकित्सालय की सुरक्षा एवं अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए मेन गेट के दोनों ओर सीसीटीवी कैमरा लगवाएं। कैमरे की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एक कर्मचारी को तैनात करें।

रंजीत श्रीवास्तव  ब्यूरो चीफ हरदोई