रंजीत श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ हरदोई
शाहाबाद। कोतवाली क्षेत्र के नगला गनेश गांव के पास से निकली लखनऊ-दिल्ली रेलवे रेल लाइन पार करते समय एक दिव्यांग ट्रेन से टकरा गया। हादसे में उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गांव नगला गनेश गांव निवासी रजनीश (37) बाएं पैर से दिव्यांग था। गांव के पास से लखनऊ-दिल्ली रेलवे लाइन निकली है। सोमवार की सुबह वह शौच जाने के लिए रेलवे लाइन पार कर रहा था। इस दौरान डाउन लाइन पर आ रही ट्रेन से वह टकरा गया। हादसे में उसकी मौत हो गई।
रेलवे लाइन की तरफ गए ग्रामीणों ने उसका क्षत-विक्षत शव पड़ा देखा। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजन ने बताया कि मृतक अविवाहित था। कोतवाल सुरेश मिश्रा ने बताया कि रेलवे ट्रैक पार करते समय युवक हादसे का शिकार हुआ है।