हरदोईः रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन से कटकर युवक की मौत

 

रंजीत श्रीवास्तव  ब्यूरो चीफ हरदोईबेहटा गोकुल। थाना क्षेत्र के लखनऊ-दिल्ली रेलवे मार्ग पर स्थित टोडरपुर गांव के पास सोमवार शाम रेलवे ट्रैक पार करते समय एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


सैदपुर गांव निवासी मोहित (30) मजदूरी करता था। वह सोमवार शाम गांव से दो किलोमीटर दूरी पर स्थित टोडरपुर के पास रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इस दौरान ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई। लाइन की तरफ गए ग्रामीणों ने शव पड़ा देखा। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।

उसकी तलाशी में जेब में मिले आधार कार्ड में लिखे पते पर पुलिस ने घटना की सूचना दी। परिजन मौके पर आ गए। मृतक के भाई भानू ने बताया कि वह रेलवे लाइन के पास कैसे पहुंचा, इसकी जानकारी नहीं है। मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटी एक बेटा है। एसओ रंधा सिंह ने बताया कि रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से युवक की जान गई है।