हरदोईः लीकेज सिलिंडर में लगी आग, नकदी-गृहस्थी राख

 

फोटो-38- जली गृहस्थी दिखाती कालिंद्री देवी
पिहानी। कोतवाली क्षेत्र के भिरिया गांव में सोमवार दोपहर कमरे में रखे गैस चूल्हे पर चाय बनाने के लिए माचिस जलाते आग लग गई। आग से कमरे में रखा गृहस्थी का सामान व नकदी जलकर राख हो गई। गृहस्वामी ने पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया।

भिरिया गांव निवासी कालिंद्री ने बताया कि उसके कमरे में गैस चूल्हा रखा है। सोमवार दोपहर वह चाय बनाने जा रही थी। चूल्हे का बटन खोलकर जैसे ही उसने माचिस जलाई, तो कमरे में आग लग गई। वह बाहर की ओर भागी और शोर मचाया। शोर सुनकर परिजन व पड़ोसी मौके पर आ गए।

परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से निजी संस्थानों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जब तक कमरे में रखी गृहस्थी जलकर राख हो चुकी थी।
पीड़िता ने बताया कि मकान बनवाने के लिए उसने यूकेलिप्टस के पेड़ बेचकर 1.60 लाख रुपये रखे थे। आग लगने से रुपये भी जल गए। पीड़िता ने सिलिंडर लीकेज होने आग लगने की बात कही। कोतवाल वेनीमाधव त्रिपाठी ने बताया कि सूचना नहीं मिली है।

रंजीत श्रीवास्तव  ब्यूरो चीफ हरदोई