हरदोईः चौकी इंचार्ज पर अभद्रता करने का आरोप

 

रंजीत श्रीवास्तव  ब्यूरो चीफ हरदोईहरदोई। महिला अस्पताल गेट पर मंगलवार को बाइक से आए दरोगा व सिपाही को गार्ड ने अंदर जाने से रोक दिया। आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने गार्ड के साथ अभद्रता की। उसे धक्का देकर गिरा दिया। इस घटना के बाद से अस्पताल परिसर की सुरक्षा में लगे गार्डों में आक्रोश है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज प्राचार्य से शिकायत की है।


मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने जिला अस्पताल व महिला अस्पताल के गेट बंद करा दिए हैं। दोनों गेट पर गार्डों की तैनाती कर दी है। आलम यह है कि मेडिकल कॉलेज प्रशासन का गेट बंद कराने का फरमान मरीजों व तीमारदारों के लिए मुसीबत बन गया है। मरीजों को लेकर आने वाले तीमारदारों को अपने निजी वाहन अंदर ले जाने से रोका जा रहा है।

ऐसे में इलाज से पहले मरीजों को गार्डों से उलझना पड़ रहा है। मंगलवार दोपहर सदर चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह अपने हमराही के साथ एक मेडिकल रिपोर्ट लेने के लिए महिला अस्पताल बाइक से आए थे। अस्पताल गेट पर तैनात गॉर्ड राघवेंद्र सिंह ने इधर से प्रवेश बंद होने का हवाला देकर अंदर जाने से रोक दिया।
इससे गुस्साए चौकी इंचार्ज ने गार्ड का हाथ पकड़कर बाइक के सामने से हटा दिया। इसके बाद बाइक अंदर लेकर चले गए। वहीं गार्ड ने दरोगा पर धक्का देने का आरोप लगाया है। चौकी इंचार्ज बताया कि वह एक मेडिकल रिपोर्ट लेने आए थे। गार्ड का आरोप निराधार है।