हरदोईः शहर को स्वच्छ रखने में सफाई मित्रों का योगदान अहम

रंजीत श्रीवास्तव  ब्यूरो चीफ हरदोई

 हरदोई। सफाई मित्र सुरक्षा एवं सम्मान समारोह का आयोजन नगर पालिका सभागार में हुआ। यहां सफाई व्यवस्था में विशेष योगदान के लिए 26 सफाई मित्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा सभी को पीपीई किट दी गई।


समारोह में पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्रा मधुर ने कहा कि सफाई व्यवस्था बनाए रखने में सफाई मित्रों का महत्वपूर्ण योगदान है। इनके अथक प्रयासों से ही हरदोई नगर ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में लखनऊ मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

अधिशासी अधिकारी रविशंकर शुक्ला ने सभी सफाई मित्रों को बधाई दी। कहा कि सभी को इसी उत्साह और ऊर्जा के साथ नगर को साफ और स्वच्छ बनाए रखने के लिए जुटे रहना है।
सभासद बादशाह सिंह ने सभी का उत्साह बढ़ाया। यहां सभासद अभिषेक मिश्रा, अमरेश बाजपेई, आदेश प्रताप सिंह, संजय सिंह, बादशाह सिंह, रामकिशोर, अहमर हुसैन, नामित सभासद विपिन सिंह, अमित त्रिवेदी मौजूद रहे।