हरदोईः एक्सईएन साहब कभी देखा है बिलग्राम-हरदोई मार्ग
• अमन क्राइम न्यूज़
रंजीत श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ हरदोईबिलग्राम/संडीला। थाना समाधान दिवस में शिकायत सुनने पहुंचे डीएम एमपी सिंह को बिलग्राम-हरदोई मार्ग के गड्ढों से जूझना पड़ा। इस पर थाने पहुंचते ही डीएम ने एक्सईएन लोक निर्माण विभाग को फोन मिला दिया। उनसे पूछा कि कभी इस सड़क के देखा है? इसके साथ ही दो दिन में गड्ढों को ठीक कराने के निर्देश दिए।
समाधान दिवस में पहुंचे डीएम ने यहां 11 लोगों की शिकायतें सुनीं। लेखपालों और पुलिसकर्मियों की टीम बना कर उनके समाधान के निर्देश दिए। कहा कि टीम एक सप्ताह में शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करे। यहां कस्बा निवासी ओमशरण ने भूमि संबंधी समस्या डीएम को बताई। वृंदा ने बताया फर्जी अभिलेखों के आधार पर जमीन पर कब्जा कर लेने की शिकायत की। इस पर डीएम ने तहसीलदार को जांच के निर्देश दिए। यहां एसपी राजेश द्विवेदी, एसडीएम राहुल विश्वकर्मा, कोतवाल फूल सिंह मौजूद रहे। संडीला कोतवाली परिसर में एसडीएम डीपी सिंह ने शिकायतें सुनी। यहां पांच शिकायतें आई जिनके निस्तारण के निर्देश दिए। यहां सीओ महावीर सिंह, कोतवाल दिनेश कुमार सिंह मौजूद रहे। हरपालपुर कोतवाली में सीओ विनोद कुमार दुबे ने शिकायतें सुनी। यहां 10 शिकायतें आईं। पुलिस विभाग की शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। बेनीगंज कोतवाली में प्रभारी गंगा प्रसाद यादव व तहसीलदार संडीला राजीव यादव ने शिकायतें सुन उनके निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। यहां 11 शिकायतें आईं। बाढ़ की कटान से प्रभावित क्षेत्र का डीएम ने किया दौरा हरदोई। डीएम एमपी सिंह ने पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के साथ तहसील बिलग्राम में गंगा नदी के बाएं किनारे पर बाढ़ की कटान से प्रभावित होने वाले ग्राम कटरी परसोला, घासीरामपुरवा, उम्मीदपुरवा तक कटान रोकने के लिए किए जा रहे कार्यों को देखा। ग्रामीणों ने डीएम को बताया कि पिछले कई सालों से गंगा के कटान से कटरी क्षेत्र के लगभग 15 से 16 गांव व ग्रामीणों की खेती योग्य भूमि गंगा में चली गई। इससे रोजी-रोटी की समस्या है। डीएम ने कटान रोकने के लिए स्थायी समाधान के लिए प्लान तैयार करने के निर्देश सिंचाई विभाग के अफसरों को दिए। राजघाट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए पक्का घाट आदि की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। एसडीएम राहुल कश्यम विश्वकर्मा, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार मौजूद रहे।