रंजीत श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ हरदोई
हरदोई। थानों और चौकियों की सक्रियता बढ़ाने के लिए एसपी राजेश द्विवेदी ने चार चौकी प्रभारियों समेत आठ के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है।
जिले मेें विगत दिनों शहर कोतवाली, पचदेवरा, सुरसा, मल्लावां में हत्याएं हुईं थी। इसके पुलिस व्यवस्था की पोल खुल गई थी। कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एसपी ने महकमे में कार्रवाई शुरू कर दी है।
शनिवार को एसपी ने कोतवाली शहर के लालपालपुर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार गुप्ता को बावन चौकी प्रभारी बनाया है। यहां से रजनीश त्रिपाठी को पिहानी कस्बा चौकी प्रभारी, संडीला के कताई मिल चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार दुबे को शहर कोतवाली भेजा गया है।
शहर कोतवाली के उपनिरीक्षक मुईन अहमद को लालपालपुर चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं सांडी चौकी प्रभारी नदीम अहमद को भेजा गया सांडी थाने, लोनार कोतवाली में तैनात महेंद्र सिंह यादव को संडीला की कताई मिल चौकी प्रभारी, पिहानी कोतवाली से रामानंद मिश्रा को सांडी कस्बा चौकी प्रभारी बनाया है।
बघौली थाने से अशोक कुमार को पिहानी कोतवाली भेजा है।