रंजीत श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ हरदोई
शाहाबाद। सेवानिवृत्त शिक्षक की जेब काटकर जेब कतरों ने एक लाख रुपये पार कर दिए। मोहल्ला जगलिया निवासी रामऔतार सेवानिवृत्त शिक्षक हैं। उन्होंने बृहस्पतिवार को बेटी की शादी की तैयारी के लिए बस स्टैंड स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक से एक लाख रुपये निकाले।
वह रुपये जेब में रखकर अल्हापुर जाने के लिए ई-रिक्शे पर बैठ गए। रिक्शे में दो सवारी पहले से बैठी हुई थीं। इसमें एक युवक शिक्षक से सटकर बैठ गया। नवीन मंडी के निकट जेबकतरे ने शिक्षक की जेब काटकर एक लाख रुपये निकाल लिए।
जेब कटने पर शिक्षक ने शोर मचाया। तब तक जेबकतरा ई-रिक्शा से कूद कर भागा और कुछ दूरी पर मौजूद अपने साथी के साथ भाग निकला। कोतवाल सुरेश कुमार मिश्रा ने पीड़ित कि तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कि जा रही है। बस स्टैंड पर लगे सीसीटीवी फुटेज से कुछ सुराग मिले हैं। जेबकतरों की तलाश की जा रही।
फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव
मल्लावां। क्षेत्र के गांव देवीपुरवा में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला का शव फंदे पर लटका मिला। मृतका के मौसेरे भाई ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी है।
गांव देवीपुरवा निवासिनी रीता देवी (22) पत्नी विपिन कुमार का शव बृहस्पतिवार को घर के कमरे में छत के कुंडे में साड़ी के सहारे लटका मिला। पति ने पत्नी के आत्महत्या किए जाने की बात बताई है।
वहीं मृतका के मौसरे भाई नेकलाल निवासी कुंसी थाना बांगरमऊ ने बताया कि रीता की शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी। उसको कोई बच्चा नहीं है। ससुराली दहेज की मांग कर उसे प्रताड़ित करते थे।
दहेज न मिलने पर ससुरालियों ने उसकी हत्या कर शव लटका दिया है। कोतवाल डीपी सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस भेजी गई है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।