हरदोईः बैरक में घुसे सांप ने महिला कांस्टेबल को डसा, गंभीर

 

रंजीत श्रीवास्तव  ब्यूरो चीफ हरदोईहरपालपुर (हरदोई)। कोतवाली में तैनात एक महिला कांस्टेबिल को गुरुवार रात बैरक में बेड पर सोते समय सांप ने डस लिया। चीखने की आवाज सुनकर साथी पुलिसकर्मी जाग गए। साथियों ने उसे आनन-फानन से सीएचसी में भर्ती कराया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

बरेली जनपद की लालपुर गांव निवासी मधुबाला कांस्टेबल है। वह हरपालपुर कोतवाली में सीसीटीएनएस में मुहर्रिर के पद पर तैनात हैं। मधुबाला के मुताबिक, गुरुवार रात वह अपने बैरक में बेड पर सो रही थीं। देर रात बैरक में घुसे सांप ने बेड पर चढ़कर डस लिया। काटने पर बेड पर सांप देखकर शोर मचाया तो शोर सुनकर आसपास के बैरकों में सो रहे पुलिसकर्मी दौड़े और उसे सीएचसी में भर्ती कराया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। पुलिसकर्मियों का कहना है कोतवाली में बनी बैरकें खंडहर हो गईं हैं। बैरकों के आसपास काफी गंदगी है और सांपों का बसेरा है। ऐसे में जान जोखिम में डालकर बैरकों में रहना पड़ रहा है। कोतवाल सुनील सिंह ने बताया कि बैरकों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराई जाएगी