सार
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक हरदोई जिले के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक और निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बैठक में डिप्टी सीएम ने अधिकारियों की क्लास लगा दी। उन्होंने कहा कि यूपी में डॉक्टर कम हैं। सीएमओ और डिप्टी सीएमओ भी ओपीडी में बैठ कर मरीज देखें।
विस्तार
हरदोई जिले के विकास भवन सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक तेवर में दिखे। बिजली और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की क्लास ली। विधायकों से फीडबैक लेते हुए अधिकारियों को कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिए।
डॉक्टरों की संख्या यूपी में कम होने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सीएमओ और डिप्टी सीएमओ ओपीडी में बैठ कर मरीज देखें। डिप्टी सीएम ने कहा कि सीएमओ और डिप्टी सीएमओ डॉक्टर पहले हैं प्रशासनिक अधिकारी बाद में हैं। इसलिए सुबह मरीज देखें। दोपहर बाद प्रशासनिक काम करें।
यह भी जान लीजिए अगर कहीं कोई मरीज ठेलिया या कंधे पर मिलता हैं, तो जवाबदेही तय होगी और कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि हमारी सरकार गरीब मरीजों और आम जनता के लिए समर्पित है। आम जनता को कोई तकलीफ होती है, तो मुझे तकलीफ होती है।
