हरदोईः संदिग्धों की चहलकदमी, चोर समझकर युवक को पीटा

 पिहानी। कस्बे से लेकर ग्रामीण इलाकों में रात में संदिग्धों की चहलकदमी से लोग सो नहीं पा रहे हैं। मंगलवार रात समथरी गांव में ससुराल आए युवक की ग्रामीणों ने चोर समझकर पिटाई कर दी। ससुरालियों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया है।

रंजीत श्रीवास्तव  ब्यूरो चीफ हरदोई


कोतवाली क्षेत्र के गांवों में इन दिनों संदिग्धों की चहलकदमी से लोग रतजगा करने को मजबूर हैं। पिछले कई दिनों से ग्राम सरेंहजू, लेहना, समधरी और बेलाकपूरपुर के अलावा कस्बे के मोहल्ला लोहानी, नागर, छिपीटोला में संदिग्धों के आने की चर्चा से लोग परेशान हैं।

लोग रात में छतों पर टहल कर पहरेदारी कर रहे हैं। मंगलवार रात शाहजहांपुर के कांट थाने के अमोहरा गांव निवासी सर्वेश अपनी ससुराल समथरी आया था।
ग्रामीणों ने उसे चोर समझ कर घेर लिया। परिचय देने के बाद भी ग्रामीण नहीं माने। ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। भीड़ में किसी ने उसे पहचान कर बचाया।
इधर जानकारी होने पर ससुराली मौके पर आ गए। वह युवक को गंभीर हालत में लेकर सीएचसी पहुंचे। कोतवाल वेनी माधव त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है। संदिग्धों की चहलकदमी अफवाह है। फिलहाल ग्रामीण इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है।