रंजीत श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ हरदोई
हरदोई। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 11 से 17 अगस्त तक जिला देशभक्ति के रंग में सराबोर रहेगा। लगातार सात दिनों तक देशभक्ति से जुड़े आयोजन होंगे।
जिला प्रशासन ने सात दिनों तक चलने वाले आयोजनों की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। इस दौरान खेल, प्रश्नोत्तरी व सांस्कृतिक आयोजन होंगे।
डीएम अविनाश कुमार ने लोगों से इनमें बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है। एडीएम वंदना त्रिवेदी और सिटी मजिस्ट्रेट सदानंद गुप्ता ने बैठक कर विभिन्न आयोजनों की संबंधित अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी है।
आयोजनों के तहत 11 अगस्त को रन फॉर तिरंगा मैराथन दौड़ होगी। हरदोई स्टेडियम से सुबह साढ़े छह बजे मैराथन दौड़ प्रारंभ होकर पुलिस लाइन में समाप्त होगी। इसमें सभी वर्गों के लोग प्रतिभाग कर सकेंगे।
अगले दिन 12 अगस्त को बैंड प्रतियोगिता होगी। इसमें जनपद के प्रतिभागी बैंड देशभक्ति की धुन बजाकर एक-दूसरे से मुकाबला करेंगे। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
13 अगस्त को विजयी विश्व तिरंगा प्यारा गतिविधि होगी। राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर बड़े राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की प्रतिकृति को बनाया जाएगा। इसमें छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे। इसी दिन शाम 6:30 बजे से पुलिस लाइन में कवि सम्मेलन होगा।
सांस्कृतिक संध्या समेत कई कार्यक्रम होंगे
14 अगस्त को तिरंगा यात्रा सभी वार्डों से प्रारंभ होकर गांधी मैदान पहुंचेगी। यहां से तिरंगा स्वाभिमान यात्रा पूरे शहर में निकाली जाएगी। भारत के स्वाधीनता संग्राम 1857 से लेकर 1947 तक की अवधि पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता होगी।
इसमें जिले के सभी विभागों की दो सदस्यीय टीम प्रतिभाग करेगी। यह प्रतियोगिता सरकारी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए है। 14 अगस्त को शाम 6:30 बजे से रसखान प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। इसमें जिले की स्थानीय प्रतिभाओं एवं स्कूली बच्चों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
पार्क व जलाशय में होगा लेजर शो
स्वतंत्रता दिवस पर सुबह 11 बजे गांधी भवन सभागार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और अमर शहीदों के परिजनों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें देश की आजादी में अतुलनीय योगदान देने वालों और जनपद के शहीदों के परिजनों का अभिनंदन किया जाएगा। शाम को नवनिर्मित आंबेडकर पार्क एवं जलाशय में लेजर शो का आयोजन किया जाएगा।
लीजेंड ऑफ भगत सिंह मूवी दिखाई जाएगी
16 अगस्त को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का फाइनल रसखान प्रेक्षागृह में शाम चार बजे से होगा। स्कूली बच्चों के लिए जिला प्रशासन की ओर से द लीजेंड ऑफ भगत सिंह मूवी का प्रदर्शन भी रसखान प्रेक्षागृह में निशुल्क किया जाएगा। शाम साढ़े छह बजे से कैंडल मार्च का आयोजन किया जाएगा। यह गांधी भवन से प्रारंभ होकर शहीद उद्यान स्थित शहीद स्मारक पर समाप्त होगा।
कथक की प्रस्तुतियां देंगे लखनऊ के कलाकार
17 अगस्त को रसखान प्रेक्षागृह में शाम छह बजे से कथक संध्या का आयोजन होगा। इसमें लखनऊ के कलाकार आजादी के अमृत महोत्सव की थीम पर कथक नृत्य की प्रस्तुतियां देंगे। डीएम अविनाश कुमार के निर्देश पर सभी आयोजनों की जिम्मेदारी संबंधित विभागों व अन्य अफसरों को सौंप दी गई है।