रंजीत श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ हरदोईपालीमुुकीमपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला घोषी में एक किशोरी का घर में फंदे लटका हुआ शव मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
गांव रायपुर खास के माजरा नगला घोषी निवासी राजेंद्र जाटव मजदूरी करते हैं। राजेंद्र ने बताया कि उनका धेवता छत से गिरकर घायल हो गया था। शुक्रवार को धेवते को देखने के लिए वह अपनी पत्नी राजो देवी के साथ पहासू गए थे। बड़ा बेटा अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदारी में गया था। घर पर उनकी दो बेटी और छोटा बेटा थे। शनिवार को छोटी बेटी व छोटा बेटा खेतों में धान की रोपाई करने चले गए। दोपहर को जब तीसरे नंबर की बेटी बबली (16) खाना लेकर खेत पर नहीं पहुंची तो दोनों बच्चे घर पहुंचे। कमरे में बबली का शव पंखे के सहारे फंदे पर लटक रहा था। सूचना मिलने पर राजेंद्र सिंह व उनकी पत्नी गांव में पहुंचे। बबली के हाथ पर एक मोबाइल नंबर लिखा हुआ था। उस नंबर का पता किया तो वह गांव के अनिल यादव का था। राजेंद्र सिंह ने बताया कि अनिल यादव, संतोष व जुगेंद्र उनकी बेटी को परेशान करते थे। तीनों ने घर में घुसकर बेटी की हत्या की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
- परिजनों की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की निष्पक्ष जांच होगी। विवेचना में जो दोषी भी दोषी पाया जाएगा, उसे जेल भेजा जाएगा।
रंजन कुमार शर्मा, सीओ छर्रा