रंजीत श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ हरदोई लगातार पानी छोड़े जाने का सिलसिला बना रहा तो फिर जल्द ही गंगा चेतावनी बिंदु के पास पहुंच जाएगी। सिंचाई विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को हरिद्वार एवं नरौरा बांध से लगभग 90 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। बाढ़ को लेकर विभाग अलर्ट मोड में है। अफसरों के मुताबिक नदियों के जल स्तर पर नजर रखी जा रही है।
जनपद में बाढ़ आने पर सर्वाधिक प्रभावित होने वाले क्षेत्र पंचनद कटरी में करीब 40 गांव बसे हुए हैं। बाढ़ से लगभग 400 गांव प्रभावित होते हैं।
गंगा एवं उसकी सहायक नदी रामगंगा, गंभीरी, नीलम एवं गर्रा में प्रमुख रूप से गंगा एवं रामगंगा के साथ गर्रा के जल स्तर पर नजर रखी जा रही है।
पिछले पांच दिनों से लगातार बांधों से गंगा में पानी छोड़ा जा रहा है। इससे गंगा का जल स्तर बढ़ रहा है। जिले की सीमा के नजदीक स्थित पांचाल घाट फर्रुखाबाद में गंगा का जलस्तर 135.55 मीटर पहुंच गया है जो कि चेतावनी बिंदु से करीब डेढ़ मीटर दूूर है।
जबकि रामगंगा का जल स्तर अभी गेज की सीमा में नहीं है। जिले की सीमा पर हुल्लापुर के पास रामगंगा का जलस्तर अभी माप से नीचे है। गर्रा का जलस्तर समीपवर्ती माप सेंटर मुमोक्ष आश्रम शाहजहांपुर में 143.40 मीटर पर है।
सिंचाई विभाग के नोडल अधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया कि बाढ़ को लेकर अलर्ट है, नदियों के जलस्तर पर नजर रखी जा रही है। सोमवार को आई सूचना के अनुुसार हरिद्वार और नरौरा बांध से करीब 90 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।
नदी का नाम चेतावनी बिंदु खतरे का निशान वर्तमान स्तर माप सेंटर
गंगा 136.60 मी. 137.10 मी. 135.55 मी. पांचाल घाट
राम गंगा 136.60 मी. 137.10 मी. मापन गेज से नीचे हुल्लापुर
गर्रा 136.60 मी. 148.80 मी. 143.40 मी. मुमोक्ष आश्रम