अलीगढ़ : मोबाइल पर व्यस्त रही नर्स, नवजात की हुई मौत, प्रसूता गंभीर

 रंजीत श्रीवास्तव  ब्यूरो चीफ हरदोई100 शैया वाले संयुक्त चिकित्सालय में शुक्रवार की शाम प्रसव के बाद एक नवजात की मौत हो गई। वहीं प्रसूता की हालत गंभीर है, जिसे जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। प्रसूता के परिवार वालों ने प्रसव कक्ष की ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ नर्स व अन्य स्टाफ पर गप्पे मारने और मोबाइल पर व्यस्त रहने के चलते लापरवाही में नवजात की मौत होने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत पर अस्पताल के अधीक्षक ने स्टाफ नर्स को प्रसव कक्ष की ड्यूटी से हटा दिया है। इसके साथ ही नवजात की मौत के मामले में जांच बिठा दी है।


कस्बे के मोहल्ला सराय खोखल निवासी बबली देवी पत्नी शिवकुमार को शुक्रवार की शाम प्रसव के लिए कस्बे के 100 शैया वाले संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। आशा कार्यकर्ता गायत्री, बबली की सास उर्मिला देवी व मां मुन्नी देवी भी उसके साथ अस्पताल में थीं। शुक्रवार की रात करीब आठ बजे बबली देवी ने सकुशल पुत्र को जन्म दिया।

प्रसव के कुछ देर बाद ही प्रसूता और नवजात की हालत खराब हो गई। थोड़ी देर में नवजात की मौत हो गई। वहीं बबली देवी की हालत ज्यादा खराब होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। परिवार के लोग उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन हालत खराब होने के चलते वहां से जेएन मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। अब वहां बबली देवी का इलाज चल रहा है।
नवजात की मौत पर परिवार वालों ने 100 शैया वाले संयुक्त चिकित्सालय में हंगामा कर दिया। मुन्नी देवी व उर्मिला देवी का आरोप है कि प्रसव से पहले बबली देवी दर्द से बुरी तरह से कराह रही थीं। वह कई बार ड्यूटी पर मौजूद महिला कर्मचारियों के पास मदद मांगने पहुंचीं लेकिन स्टाफ नर्स आदि मोबाइल में व्यस्त होकर आपस में गप्पे मार रही थीं। आरोप लगाया कि स्टाफ की लापरवाही के कारण नवजात की मौत हुई है।
आप महिला चिकित्सक नहीं हो समझे
जब महिला की हालत खराब होने और नवजात की मौत की सूचना पर सीएचसी में मौजूद डॉ. रोहित भाटी प्रसव कक्ष में पहुुंचे तो उनकी स्टाफ नर्स से इस बाबत पूछताछ की। आरोप है कि स्टाफ नर्स ने गलती मानने के बजाय उन्हें उल्टा जवाब दिया आप महिला चिकित्सक नहीं हो, समझे। इस बात की भी शिकायत सीएमएस से हुई है।
- जच्चा की हालत खराब होने व नवजात की मौत के मामले में स्टाफ नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है। शिकायत की जांच कराई जा रही है। फिलहाल स्टाफ नर्स को डिलीवरी रूम की ड्यूटी से हटा दिया गया है।
- डॉ. प्रदीप कुमार, सीएमएस