रंजीत श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ हरदोई
सांडी (हरदोई)। कस्बे के मोहल्ला सरायं मुल्लागंज मेें शुक्रवार देर शाम मासूम का शव घर से कुछ दूर गड्ढे में भरे बरसात के पानी में पड़ा मिला। परिजनों ने पड़ोसियों पर रंजिश में हत्या कर शव गड्ढे में फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सरायंमुल्लागंज निवासी उपेंद्र (एक) शुक्रवार शाम चार बजे लापता हो गया। मृतक के पिता रमेश ने बताया कि 27 जुलाई को पड़ोसियों से उसका विवाद हो गया था। विवाद में पड़ोसियों ने उसकी गर्भवती पत्नी रामसुखी की पिटाई कर दी थी।
शुक्रवार को पुलिस ने उसे अल्ट्रासाउंड कराने भेजा था। बेटे उपेंद्र को बड़े बेटे शोभित के साथ घर में छोड़कर दंपती अल्ट्रासांउड कराने हरदोई आए थे। खेलते समय बेटा घर से निकल गया। आरोप है विपक्षियों ने बेटे को पकड़कर गला दबाकर हत्या कर दी और शव को गड्ढे में भरे पानी में फेंक दिया। एसओ नित्यानंद सिंह ने बताया कि डूबने से बच्चे की मौत होने की आशंका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।