रंजीत श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ हरदोईशाहाबाद। कोतवाली क्षेत्र के अब्दुल्लापुर गांव में शिकायत की जांच करने पहुंची पुलिस व राजस्व टीम के साथ अभद्रता की गई। इस कारण टीम बिना जांच के वापस लौट आई। मामले में 12 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
समाधान दिवस में आई भूमि संबंधी शिकायत की जांच करने के लिए सोमवार को पुलिस व राजस्व टीम गांव पहुंची थी। जहां महिलाओं ने टीम के साथ अभद्रता शुरू कर दी। इस कारण टीम बिना जांच किए बैरंग लौट गई।
लेखपाल जोधन लाल ने बताया कि समाधान दिवस में अब्दुल्ला नगर निवासी रामफेरे ने मेड़ तोड़कर भूमि पर कब्जा करने की शिकायत की थी। इस पर एसडीएम के आदेश पर सोमवार सुबह वह पुलिस टीम के साथ जांच करने गए थे।
इस दौरान दूसरे पक्ष के लोग महिलाओं के साथ मौके पर आ गए। मेड़ बंधवा रही टीम के साथ महिलाओं ने अभद्रता करना शुरू कर दिया। इस दौरान पास में स्थित एक किसान के खेत में रखी झोपड़ी में आग लगा दी।
लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने मुन्ना, डंबर, सागर, रामकरन, सोहागा समेत सात अज्ञात महिलाओं के खिलाफ टीम के साथ अभद्रता व सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया हैं। कोतवाल सुरेश मिश्रा ने बताया कि जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।