हरदोईः फंदे पर लटकी मिली महिला, पति पर हत्या का आरोप

  रंजीत श्रीवास्तव  ब्यूरो चीफ हरदोईहरदोई। टड़ियावां थाना क्षेत्र के ग्राम अलीनगर में शुक्रवार शाम एक महिला का शव कमरे में रस्सी के फंदे से लटका मिला। मृतका के पिता ने दहेज की मांग पूरी न होने पर पति पर पीटकर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।


सीतापुर के देहात कोतवाली क्षेत्र के कचनारी गांव निवासी हरीश ने बताया कि आठ वर्ष पहले बेटी रेखा (26) की शादी टड़ियावां के अलीनगर निवासी नीरज के साथ की थी।

शुक्रवार शाम रेखा का शव कमरे में रस्सी के फंदे से लटका मिला। ग्रामीणों की सूचना पर वह परिजनों के साथ मौके पर आ गए। मृतका के पिता ने बताया कि उन्होंने बेटी की शादी में सामर्थ्य के अनुसार दहेज दिया था।
इसके बाद भी दामाद बेटी को प्रताड़ित कर रहा था। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर शुक्रवार को बेटी की पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद हत्या को आत्महत्या में दर्शाने के लिए शव फंदे पर लटका दिया।
घटना में पति कुछ नहीं बोल रहा है। मृतका के दो बच्चे हैं। एसओ राजदेव मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।