रंजीत श्रीवास्तवब्यूरो चीफ हरदोईहरदोई। अतरौली थाना क्षेत्र के कठौनी में गुरुवार रात चोरों ने किसान के घर दीवार में सेंध लगाकर नकदी और जेवर पार कर दिए। शुक्रवार सुबह जानकारी होने पर पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
कठौनी मजरा कौड़िया निवासी बब्लू खेती करता है। गुरुवार रात वह पत्नी और बच्चों के साथ बरामदे में सो रहा था। देर रात चोरों ने दीवार मे सेंध लगाकर कमरे से सोने की झुमकी, मंगलसूत्र, नथुनी, करधनी व उसकी बेटी रूबी के लाखों के जेवर व 16 हजार रुपये चुरा लिए।
सुबह उसे कमरा बंद मिला। दूसरे कमरे में गया तो दीवार में सेंध देखकर उसके होश उड़ गए। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। कमरे में रखा जेवरात से भरा बक्सा गायब मिला। पीड़ित ने बताया कि 26 मई को बेटी रूबी की शादी हुई थी। एसओ दीपक शुक्ला ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।